विश्वविख्यात शायर अल्लामा इक़बाल की याद में 2 से 3 सितम्बर तक मिलन महल धार में व्याख्यान एवं मुशायरा होगा। व्याख्यान एवं मुशायरा शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा।
साहित्य अकादमी के निदेशक ने जानकारी दी है कि 2 सितम्बर को ‘अल्लामा इक़बाल-कलाम एवं जीवन’ पर भोपाल के डॉ. इक़बाल मसूद, इंदौर की डॉ. मीनाक्षी स्वामी और धार के डॉ. जावेद आलम व्याख्यान देंगे। मुशायरा 3 सितम्बर को होगा। मुशायरे में भोपाल के मुस्लिम सलीम, उज्जैन के दिनेश दिग्गज, धार से क़मर साक़ी, अकरम धारवी, सुश्री अनीता मुकाती, डॉ. राघवेन्द्र तिवारी, शलभ जोशी, नज़र धारवी, सलीम साबरी, पराग अग्रवाल, तबस्सुम धारवी और संदीप शर्मा शामिल होंगे।