नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्वीडन दूतावास ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो प्रतियोगिता ब्लू एन यैलो की घोषणा की है जिसके तहत स्वीडन के झंडे में मौजूद रंगों यानी नीले और पीले रंग की तस्वीरों की प्रविष्टियों को आमंत्रित किया गया है।
यह प्रतियोगिता स्वीडन इंडिया नोबल मेमोरियल वीक 2015 का एक हिस्सा है और प्रविष्टियों को जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है। यह प्रतियोगिता केवल भारतीय नागरिकों के लिए खुली है।
इस मौके पर मिनिस्टर काउन्सलर एवं डिप्टी हेड ऑफ मिशन मि. डेनियल वोलवन ने बताया, “यह प्रतियोगिता स्वीडन के ब्रांड रंगों के बारे में जागरूकता फैलाने का एक रोचक एवं प्रभावी तरीका है- इसके माध्यम से हम आम जनता को उनके वातावरण में नीले एवं पीले रंगों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। अगर प्रतियोगिता के अंत तक, लोग नीले एवं पीले रंगों के माध्मय से स्वीडन के बारे में सोचने लगेंगे तो हमें बहुत खुशी होगी।”
प्रतियोगिता में इस तरह लें हिस्सा :
* अपनी, अपने परिवार या दोस्तों की, फूलों की या आस-पास के परिवेश की ऐसी तस्वीरें लें जो नीले और पीले रंगों में हों।
* आप इसके लिए किसी भी तरह के कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं- फिर चाहे वह स्मार्ट फोन या पेशेवर कैमरा।
* इन्स्टाग्राम हैंडल को फॉलो करें और तस्वीर को अपलोड करें।
* हैशटैग
* अपने दोस्तों को आपकी तस्वीर को वोट करने के लिए आमंत्रित करें। ‘वोटिंग’ लाइक्स के माध्यम से होगी। जिन तस्वीरों को सबसे ज्यादा लाइक्स मिलेंगे, उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
* साप्ताहिक पुरस्कार
* अंतिम विजेता का चयन एक जूरी के द्वारा किया जाएगा।
* आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका!