मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को डेंगू नहीं होने की पुष्टि हुई है। डेंगू होने की आशंका के चलते उसे बुधवार को सर जे.जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अस्पताल के डीन डॉ.टी.पी. लहाने ने संवाददाताओं से कहा कि इंद्राणी की चिकित्सीय व रक्त के नमूने की जांच रिपोर्ट गुरुवार को मिली, जिसके आधार पर उसके डेंगू पीड़ित न होने की पुष्टि हुई है।
बीते एक सप्ताह से तेज बुखार व डेंगू के अन्य लक्षणों के बाद बुधवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
चिकित्सकों के एक दल ने बुधवार सुबह भायखला जेल में उनके स्वास्थ्य की जांच की।
चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें जेल परिसर से अस्पताल भेजने की सिफारिश की थी।
जेल अधिकारियों ने बुधवार सुबह दंडाधिकारी आर.वी.अदोन को उनके स्वास्थ्य को लेकर एक रपट सौंपी, जिसके मुताबिक उनका रक्त प्लेटलेट्स 65 हजार पहुंच गया है और उन्हें डेंगू होने की आशंका है।
लहाने ने कहा कि अस्पताल ने उन्हें छुट्टी देने का फैसला गुरुवार शाम को उनके रक्त प्लेटलेट्स की संख्या देखने के बाद लिया जाएगा।
कमजोरी महसूस करने के बाद वह गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं, जिसके बाद गंभीर हालत में तीन अक्टूबर को इंद्राणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह चार दिनों तक आईसीयू में रहीं।
गौरतलब है कि अपनी 24 वर्षीय बेटी शीना बोरा की हत्या और उसके शव को रायगढ़ के निकट जंगल में ठिकाने लगाने के आरोप में इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना व उनके पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।
तीनों दो महीने से पुलिस हिरासत में हैं, जबकि मामले की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया है।