इंदौर- मध्य प्रदेश में बुधवार को रंगपंचमी का धूम है। प्रदेशभर में हर्षोल्लास के साथ रंगपंचमी मनाया जा रहा है। इंदौर में रंगपंचमी की गेर दौरान एक हादसा हो गया। यहां गेर की ट्रैक्टर ने एक शख्स को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के कारण सीएम मोहन यादव ने गेर में शामिल होने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है।
बताया जा रहा है कि गेर निकालने के दौरान राजवाड़ा के पास ही ट्रैक्टर का पहिया 45 वर्षीय शख्स के पेट के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की जेब में केवल 150 रुपए मिले हैं। कोई मोबाइल अथवा आईडी कार्ड नहीं थी इसलिए पहचान नहीं हो पाई है।