इंदौर- मध्य प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की छिपी नहीं है। राज्य में अब पुलिस अफसर भी सुरक्षित नहीं हैं। इंदौर से एक ऐसा ही हैरान करने वाल मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी पर तैनात एक SI को न सिर्फ मनचलों ने पीटा बल्कि बैज-वायरलेस सेट भी छीन लिया। इसके बाद थार में बैठाकर खूब बदसलूकी की।
जानकारी के मुताबिक इनमें एक आरोपी विकास जोबट जेल में पदस्थ है। वही दूसरा संदीप राठौर निवासी शिवकंठ नगर है। घटना के बाद पुलिस ने एसआई का मेडिकल करवाया और गाड़ी नंबर के आधार पर विकास और उसके साथी को हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।