इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को एक मंदिर के बावड़ी ढहने से मरने वालों की संख्या 35 हो गई है और राहत और बचाव अभियान जारी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इंदौर के पटेल नगर इलाके में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में 100 से अधिक भक्त रामनवमी के अवसर पर पूजा कर रहे थे, जब दशकों पुराने कुएं का फर्श ढह गया, जिसे 50 फीट गहरा बताया जा रहा है.
कलेक्टर इलैयाराजा ने कहा, ’18 घंटे लंबा बचाव अभियान गुरुवार को करीब 12:30 बजे शुरू हुआ और अभी भी जारी है.’
अधिकारियों के मुताबिक, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ सेना के 75 जवानों की टीम ऑपरेशन में लगी हुई है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. जिम्मेदार पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. मौजूदा प्राथमिकता रेस्क्यू ऑपरेशन है. घायलों का निशुल्क इलाज किया जाएगा.
उधर, प्रधानमंत्री ने भी पीड़ितों को अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है.