इंदौर- शहर के क्लॉथ मार्केट में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 5:30 बजे चौकीदार टिंकू झा ने मार्केट से तेज धमाके जैसी आवाज सुनी और लपटें उठती देखीं। उन्होंने तुरंत आसपास के अन्य चौकीदारों को सूचना दी, जिसके बाद नगर सुरक्षा समिति के सदस्य और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
सुबह 6:45 बजे आग की सूचना दमकल विभाग तक पहुंची, और 7:00 बजे पहली दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से पाइप अंदर पहुंचाए गए, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने करीब 9:30 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हालांकि, दुकानों में रखा कपड़ा जलने के कारण अब भी धुआं बना हुआ था, जिसे पानी डालकर ठंडा करने का कार्य जारी रहा।