इंदौर- मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों पर लोकायुक्त लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में आर्थिक राजधानी में इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने चिमन बाग स्थित उपायुक्त सहकारिता एवं रजिस्टर कार्यालय पर की. जहां पर संतोष जोशी नाम के एक भ्रष्ट अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
दूसरा मामला राउ थाना क्षेत्र का है. जहां पर अमर सिंह रघुवंशी नाम के पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें पटवारी ने पीड़ित से जमीन में संशोधन के लिए 20 हज़ार की रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट पटवारी को भी 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.