जकार्ता, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के जलक्षेत्र में एक विदेशी ड्रोन गिरा है। वायुसेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार कहा कि यह ड्रोन नटुना द्वीप के निकट गिरा।
इंडोनेशिया की वायुसेना के प्रवक्ता ड्वी बैडरमैंटो ने बताया कि यह ड्रोन गुरुवार शाम रियाउ प्रांत के जलक्षेत्र में मिला और इसे बाद में वायुसेना के अड्डे पर ले जाया गया।
उन्होंने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “यह हमारा ड्रोन नहीं है। हम इसके मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।”
प्रवक्ता ने कहा कि ड्रोन को आगे की जांच के लिए पश्चिमी जावा प्रांत स्थित वायुसेना के अनुसंधान केंद्र ले जाया जाएगा।