नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लि. (आईपीपीबी) को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने निगमन का प्रमाणपत्र जारी कर दिया है, ताकि बैंक सितंबर 2017 से अखिल भारतीय स्तर पर अपनी सेवाएं शुरू कर सके। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।
नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लि. (आईपीपीबी) को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने निगमन का प्रमाणपत्र जारी कर दिया है, ताकि बैंक सितंबर 2017 से अखिल भारतीय स्तर पर अपनी सेवाएं शुरू कर सके। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, “निगमन प्रमाणपत्र मिलने के बाद अब जल्द ही कंपनी के बोर्ड का गठन कर दिया जाएगा। आईपीपीबी को निगमन मिलना महत्वपूर्ण कदम है। अब बैंक अपने कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी, ताकि 2017 से अपनी सेवाएं शुरू कर सके।”
इसमें आगे कहा गया कि डाक विभाग 2017 तक देश भर में इसकी शाखाएं खोलने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा।
आईपीपीबी की आकांक्षा दुनिया में सबसे सुलभ बैंक बनना और सबसे आधुनिक बैंकिग और भुगतान प्रौद्योगिकी का प्रयोग करना है। इसका लक्ष्य देश में वित्तीय समावेशन का एक शक्तिशाली मंच बनना है।