नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन ओपन सुपर सीरीज के पांचवें संस्करण की शुरुआत 24 मार्च से सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में होगी जहां विश्व बैडमिंटन के अग्रणी खिलाड़ी एक-दूसरे को चुनौती पेश करते नजर आएंगे।
दो बार के ओलंपिक चैम्पियन चीन के लिन डैन 25,000 डॉलर इनामी राशि के इस टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण होंगे। पांच बार के विश्व चैम्पियन डैन पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे।
डैन पिछले साल भी भारत आए थे जब उन्होंने थॉमस कप में चीन का प्रतिनिधित्व किया।
डैन हालांकि साफ कर चुके हैं कि उनका मुख्य लक्ष्य रियो ओलंपिक-2016 के लिए क्वालीफाई करना है और वह उसी योजना के तहत खेलेंगे। डैन ने साथ ही कहा है कि वह इंडिया ओपन जीतने वाले पहले चीनी खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त करना चाहते हैं।
डैन को हालांकि यहां डेनमार्क के ओ जोर्गेनसेन, चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर चैम्पियन भारत के किदांबी श्रीकांत और हमवतन तथा सातवें वरीय झेम्गमिंग वांग से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।
महिला एकल में भारत की सायना नेहवाल भी अपने पहले इंडिया ओपन खिताब को हासिल करने की कोशिश करेंगी। साथ ही सायना को ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में हराने वाली स्पेन की कैरोलीन मैरीन भी यहां मौजूद होंगी।
पुरुष युगल मुकाबलों में मौजूदा चैम्पियन डेनमार्क के माथियास बोए और कास्र्टेन मोगेनसेन अपना खिताब बचाने की कोशिश करेंगे। वहीं, मिश्रित युगल वर्ग में डेनमार्क की क्रिस्टिना पेडेरसन और जोआकिम फिसर अपनी दावेदारी पेश करते नजर आएंगे।