नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ली जुईरेई ने रविवार को यहां इंडिया ओपन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया।
टूर्नामेंट की तीसरी और विश्व क पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त जुईरेई ने सिरी फोर्ट खेल परिसर में हुए फाइनल मैच में थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन को हराया।
सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन भारत की सायना नेहवाल को हराने वाली ओलम्पिक विजेता जुईरेई ने पूर्व विश्व चैम्पियन इंतानोन को 42 मिनट में 21-17 21-18 से हराया।
इस साल यह चीन का दूसरा खिताब है। चीनी खिलाड़ियों ने इससे पहले मिश्रित युगल खिताब पर कब्जा किया था।