नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। शीर्ष वरीय डेनमार्क के जैन ओ जोर्गेनसेन को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाले भारतीय खिलाड़ी एच. एस. प्रनॉय गुरुवार को योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन वर्ल्ड सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गए।
राष्ट्रीय राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे वर्ष के दूसरे सुपरसीरीज टूर्नामेंट के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रनॉय को छठे वरीय डेनमार्क के ही विक्टर एक्सेलसेन ने हराया।
प्रनॉय ने हालांकि हारने से पहले एक्सेलसेन को 58 मिनटों तक कड़ी चुनौती दी। प्रनॉय यह मैच 21-16, 9-21, 18-21 से हारे।
पहले गेम से ही दोनों के बीच कड़ा संगर्ष होने के संकेत मिल गए थे। प्रनॉय ने हालांकि 13-13 के स्कोर के बाद लगातार छह अंक हासिल कर जीत की ओर कदम बढ़ा दिए और पहला गेम जीत मैच में बढ़त ले ली।
दूसरे गेम में लेकिन एक्सेलसेन ने आक्रामक शुरुआत करते हुए 12-2 की अहम बढ़त हासिल कर ली और 21-9 से यह गेम आसानी से अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ संघर्ष देखने को मिला, लेकिन 5-5 से स्कोर बराबर रहने के बाद प्रनॉय कभी भी बढ़त नहीं ले सके।