नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। निजी बीमा कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के समूह बीमा कारोबार में सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 28 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि बीमा उद्योग की विकास दर 18 फीसदी है। इसके साथ ही कंपनी की नजर अब व्यापक बीमा बाजार पर है।
एक बीमा विश्लेषक ने बताया कि लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि निजी क्षेत्र की प्रमुख बीमा कंपनियों आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, स्टार यूनियन डाईची और बजाज आलियांज के समूह बीमा के कारोबार में क्रमश: 38 फीसदी, 56 फीसदी और 20 फीसदी की गिरावट आई है।
इंडियाफर्स्ट का गठन तीन कंपनियों की साझेदारी में किया गया है जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, आंध्रा बैंक और अमेरिका की प्रमुख रिस्क, बेल्थ और इनवेस्टमेंट कंपनी लीगल एंड जनरल शामिल है। इस कंपनी ने बीमा कारोबार से 31 जुलाई तक कुल 358 करोड़ रुपये इकट्ठा किए जो पिछले साल समान अवधि में 278 करोड़ रुपये थी।
इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. एम. विशाखा का कहना है, “समूह व्यापार से इंडियाफर्स्ट के अपना व्यापार बढ़ाने में सफलता मिली है। इंडियाफस्र्ट पिछले छह वर्षो में 50 लाख से अधिक लोगों की जान कवर करने में गर्व महसूस करता है।”
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,967 करोड़ से ज्यादा का प्रीमियम एकत्र किया था। इंडियाफर्स्ट प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में भागीदारी करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है।
इंडियाफर्स्ट 50 लाख लोगों का समूह बीमा करने के बाद अब व्यापक बीमा बाजार पर ध्यान केंद्रित करेगी।