वाशिंगटन, 4 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को इंडियाना की प्राइमरी में निर्णायक जीत हासिल की। इसके साथ ही उनके प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज ने उम्मीदवारी की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया। इसके बाद अब ट्रंप पार्टी के संभावित उम्मीदवार बन गए हैं।
सीएनएन ने एक खबर में कहा है कि न्यूयॉर्क के अरबपति ट्रंप को अभी औपचारिक तौर पर उम्मीदवारी के लिए 1237 प्रतिनिधि नहीं हासिल हुए हैं, लेकिन अब ऐसा कोई गंभीर विरोधी नहीं है जो उनका रास्ता रोक पाए।
मंगलवार रात विजय भाषण में ट्रंप ने कहा, “यह देखना बहुत अच्छा है, और एक बहुत अच्छी चीज देखना है। हम लोग अमेरिका को एक बार फिर महान बनाने जा रहे हैं।”
क्रूज ने इंडियाना में जीत के लिए सबकुछ झोंक दिया। उन्होंने एक अप्रत्याशित कदम के तहत कंप्यूटर कंपनी एचपी की सीईओ चार्ली फिओरिना को अपने बाद दूसरे नंबर का पद देने की घोषणा की जबकि वह उम्मीदवार भी नहीं हैं। उन्होंने अपने विरोधी जॉन कासिच के साथ समझौता भी किया लेकिन कोई भी उपाय काम नहीं आया।
क्रूज ने कहा, “हमने इंडियाना में सबकुछ छोड़ दिया। हमने इसे वह सबकुछ दिया जो हमें मिला था लेकिन मतदाताओं ने दूसरा रास्ता चुना।”
क्रूज ने आगे कहा, “इसलिए भारी दिल लेकिन अपने देश के दीर्घकालिक भविष्य के लिए असीम आशापूर्ण दृष्टि के साथ हम अपने अभियान को स्थगित करते हैं।”
ट्रंप को 53.1 फीसदी मत मिले हैं, जबकि क्रूज को 36 फीसदी और कासिच को 7.6 फीसदी मत मिले हैं।
इंडियाना से ट्रंप को 51 प्रतिनिधि मिले हैं, इस तरह उनके प्रतिनिधियों की संख्या 1053 हो गई है। क्रूज के पास 572 हैं।
क्रूज के भाषण के बाद रिपब्लिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष रिइन्स प्राइबस ने ट्वीट किया, “ट्रंप अब पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं।” साथ ही उन्होंने पार्टी को एकजुट होने और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी की दौड़ में आगे चल रहीं हिलेरी क्लिंटन को हराने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है।
इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के बर्नी सैंडर्स ने हिलेरी पर जीत दर्ज की है। सैंडर्स को 53 फीसदी और हिलेरी को 47 फीसदी मत मिले हैं।
सैंडर्स को इंडियाना में 39 प्रतिनिधि मिले, जबकि हिलेरी को 29। हालांकि हिलेरी के प्रतिनिधियों की संख्या 2208 हो गई है, जबकि सैंडर्स के पास 1439 प्रतिनिधि हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए 2383 प्रतिनिधियों की जरूरत है।
पश्चिमी वर्जीनिया में 10 मई को और केंटुकी और ऑरेगन में 17 मई को मतदान(प्राइमरी) होना है।