नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। हीरो इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) 2018-19 का आयोजन पांच मई से लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में होगा। इसमें देश-विदेश की शीर्ष महिला फुटबाल खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।
टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को मौजूदा चैम्पियन राइजिंग स्टूडेंट क्लब का मुकाबला गोकुलाम केरला एफसी के खिलाफ होगा।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही कुल 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप छह टीम को जगह दी गई है।
ग्रुप-1 में राइजिंग स्टूडेंट क्लब, गोकुलाम केरला एफसी, एफसी अलखपुरा, हंस महिला फुटबाल क्लब, सेंट्रल एसएसबी महिला फुटबाल क्लब और पंजिम फुटबालर्स शामिल हैं। दूसरी ओर, ग्रुप-2 में मणिपुर पुलिस, सेतु एफसी बेंगलोर युनाइटेड एफसी, साई-एसटीसी कटक, एफसी कोल्हापुर सिटी और बड़ौदा फुटबॉल अकादमी को जगह दी गई है।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने कहा, “हमारे देश में महिला फुटबाल एक रोमांचक दौर से गुजर रहा है। हमने भारतीय महिला टीम को अंतर्राष्ट्रीय स्तार पर कुछ बेहतरीन नतीजे देते हुए देखा है।”
उन्होंने कहा, “हम हीरो इंडियन विमेंस लीग के तीसरे सीजन में अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के उदय को देखेंगे। मैं आईडब्ल्यूएल की मेजबानी में समर्थन देने के लिए पंजाब फुटबाल संघ को धन्यवाद देना चाहता हूं, और लुधियाना में होने वाले टूनोमेंट के लिए सभी प्रतिभागी क्लबों को शुभकामनाएं देता हूं।”