नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए हीरो इंडियन ओपन के प्रवर्तकों ने शुक्रवार को प्रतियोगिता की दिल्ली वापसी की घोषणा कर दी। प्रतियोगिता 17 मार्च से 20 मार्च के बीच दिल्ली गोल्फ क्लब में ही खेली जाएगी।
पहले खबर थी कि भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) प्रतियोगिता के 2016 संस्करण को रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) में कराने पर विचार कर रहा है, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण उन्होंने प्रतियोगिता को दिल्ली में ही कराने का निर्णय लिया है।
हीरो इंडियन ओपन को कराने के लिए आईजीयू, एशियन टूर और यूरोपियन टूर की मंजूरी ली जाएगी। इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 15 लाख डॉलर होगी।
2015 में इस प्रतियोगिता को भारत के अनिर्बान लहिड़ी ने जीता था। 2014 में इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया था।
यूरोपियन टूर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीथ वाटर्स ने कहा है, “हीरो इंडियन ओपन 2016 के दिल्ली वापस लौटने पर हम काफी खुश हैं।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली गोल्फ क्लब उन स्थानों में से है, जिसने यूरोपियन टूर के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम को एक अलग रूप प्रदान किया है। हम इसके इतिहास के एक और भाग का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।”