Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » इंडियन ओपन स्नूकर : वाल्डेन, व्हाइट के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

इंडियन ओपन स्नूकर : वाल्डेन, व्हाइट के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड के थेपचाइया उन नूह का इंडियन ओपन वर्ल्ड रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट में शानदार सफर शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में थम गया।

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड के थेपचाइया उन नूह का इंडियन ओपन वर्ल्ड रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट में शानदार सफर शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में थम गया।

आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के रिकी वाल्डेन ने अपनी वरीयता साबित करते हुए शुरुआती दो फ्रेम में पिछड़ने के बावजूद जबरदस्त वापसी की और उन नूह को 4-3 से हरा दिया।

वाल्डेन अब शनिवार को ही वेल्स के माइकल व्हाइट से नौ फ्रेम वाले फाइनल मुकाबले में खिताब के लिए भिड़ेंगे।

व्हाइट ने भारी उलटफेर करते हुए दो बार के विश्व चैम्पियन हमवतन मार्क विलियम्स को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

मौजूदा चैम्पियन चौथे विश्व वरीय डिंग जुन्हुई को पहले ही दौर में बाहर का रास्ता दिखाने वाले उन नूह सेमीफाइनल मुकाबले में वाल्डेन के अनुभव के आगे लाचार नजर आए।

उन नूह ने हालांकि एक समय 78, 62 और 68 के ब्रेक के साथ 3-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन वाल्डेन ने चौथे फ्रेम में 81 का ब्रेक हासिल करते हुए अगले तीनों फ्रेम जीतकर स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया।

सातवें निर्णायक फ्रेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई, लेकिन वाल्डेन अंतत: विजयी रहे।

वाल्डेन अब व्हाइट से फाइनल मैच खेलेंगे। उल्लेखनीय है कि वाल्डेन अब तक व्हाइट के साथ हुए दो मैचों में दोनों बार विजेता रहे हैं।

व्हाइट ने अपने सेमीफाइनल मैच के बाद कहा, “पहला फ्रेम अच्छा नहीं रहा, लेकिन दूसरे फ्रेम में 126 का ब्रेक हासिल करना अच्छा रहा, जिसकी मुझे बेहद जरूरत थी।”

फाइनल में प्रवेश करने पर व्हाइट ने कहा, “निश्चित तौर पर करियर में पहली बार किसी रैंकिंग टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर मैं बेहद रोमांचित हूं। अब मैं अत्यधिक रोमांचित न होने की कोशिश करूंगा। मुझे आज ही फाइनल मैच खेलना है।”

इंडियन ओपन स्नूकर : वाल्डेन, व्हाइट के बीच होगी खिताबी भिड़ंत Reviewed by on . मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड के थेपचाइया उन नूह का इंडियन ओपन वर्ल्ड रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट में शानदार सफर शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में थम गया।मुंबई मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड के थेपचाइया उन नूह का इंडियन ओपन वर्ल्ड रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट में शानदार सफर शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में थम गया।मुंबई Rating:
scroll to top