नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को कहा कि 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 33 फीसदी कम रहा।
कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में उसे 6,285 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 9,389 करोड़ रुपये था।
कुल आय आलोच्य अवधि में 30 फीसदी घटकर 94,791 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,35,465 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “औसत रिफायनिंग मार्जिन जनवरी-मार्च तिमाही में प्रति बैरल 8.77 डॉलर रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2.17 डॉलर थी।”
कंपनी ने साथ ही कहा कि 2014-15 में उसकी रिफायनिंग मार्जिन घटकर 0.27 डॉलर प्रति बैरल रह गई, जो एक साल पहले 4.24 डॉलर प्रति बैरल थी।
आलोच्य तिमाही में कंपनी का संचालन लाभ 32 फीसदी घटकर 9,284 करोड़ रुपये रहा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 1.36 फीसदी गिरावट के साथ 355.95 रुपये पर बंद हुए।