मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने गुरुवार को बुद्धिस्ट सर्किट के लिए रोजाना की नॉन स्टॉप एटीआर उड़ानों को शुरू करने की घोषणा की, जो कोलकाता, गया और वाराणसी को जोड़ेंगी।
इंडिगो 8 अगस्त से कोलकाता-गया, कोलकाता-पटना, कोलकाता-वाराणसी और गया-वाराणसी मार्गो पर उड़ान शुरू करेगी, साथ ही कोलकाता-वाराणसी मार्ग पर उड़ानों की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाएगी।
इंडिगो के मुख्य विपणन अधिकारी विलियम बॉल्टर ने कहा, “घरेलू संपर्क बढ़ाने के हमारे प्रयासों के तहत इन उड़ानों को शुरू किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “ये उड़ानें दक्षिण पूर्व एशिया से आने वाले नए पर्यटकों को आकर्षित करने में भी मदद करेंगी, जहां इंडिगो अगले कुछ महीनों में कोलकाता से कई नए मार्गों को जोड़ रही है, जिसमें वियतनाम, हांगकांग और चीन के लिए सेवाएं शामिल हैं।”
वर्तमान में, बजट पैसेंजर कैरियर के बेड़े में 200 विमान हैं, जो रोजाना 1,400 उड़ानें प्रदान करते है और 54 घरेलू गंतव्यों और 19 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ते है।