नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। मैसे फ्रैंकफर्ट इंडिया ने शुक्रवार को ‘इंटीरियर लाइफस्टाइल अवार्ड-2016’ में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण शुरू करने की घोषणा की। पुरस्कार में हिस्सा लेने के लिए कोई भी युवा उद्यमी या स्टार्ट-अप पंजीकरण करा सकते हैं। यह जानकारी कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर दी।
बयान में कहा गया है कि पंजीकरण फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2016 है, जिसे गिल्ड ऑफ डिजाइन और ऑर्टिस्ट के दिल्ली कार्यालय मंे जमा कराना होगा। अवार्ड जीतने वाले दो युवाओं को हेमेटेक्सटाइल व एम्बियंते फ्रैंकफर्ट-2017 जर्मनी में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
पुरस्कार के निर्णायक मंडल मंे क्षेत्र के नामी शख्स मौजूद हैं, जिसमें मशहूर फैशन डिजाइनर व फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुनील सेठी, इंटीरियर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी, सुजेन खान व गिल्ड ऑफ डिजाइन और ऑर्टिस्ट की अध्यक्ष लिपिका सूद मौजूद हैं।
निर्णायक मंडल द्वारा आठ फाइनलिस्ट चुने जाएंगे, जिनको हेमेटेक्सटाइल इंडिया 2016 व एम्बियंते इंडिया 2016 में अपने हुनर दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
बयान के मुताबिक, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को बस कांसेप्ट और डिजाइन 3डी विजुअल या फोटोग्राफ भेजना होगा।
फाइनल में पहुंचे फाइनलिस्ट को थीम दी जाएगी, जिसके आधार पर इनको अपने डिजाइन जूरी मेम्बर के सामने प्रस्तुत करने होंगे।
ज्ञात हो कि हेमेटेक्सटाइल व एम्बियंते इंडिया 2016 मंे पूरे विश्व से कंपनियां हिस्सा लेती हैं।