मेलबर्न, 7 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने शनिवार को कहा कि विश्व कप 2015 के दौरान अगर उनकी टीम सर्वश्रेष्ठ लय में नजर आई तो निश्चित रूप से पहली बार विश्व चैम्पियन बनने का टीम का सपना पूरा हो सकता है।
इंग्लैंड पूर्व में तीन बार फाइनल में पहुंचा है लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा। हाल में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में भी आस्ट्रेलिया ने उसे हराया।
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार 28 वर्षीय मोर्गन ने कहा, “हम यहां विश्व कप जीतने के लिए आए हैं। यहां पहुंची हर टीम की तरह हमारा भी यही लक्ष्य है। हम अगर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके तो विश्व कप जीत सकते हैं।”
मोर्गन ने साथ ही कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी विश्व कप में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
मोर्गन के अनुसार, “टीम में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और विश्व कप में इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले ही एलिस्टर कुक को हटा कर मोर्गन को इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी गई।