मेलबर्न, 6 फरवरी (आईएएनएस)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इंग्लैंड अंडर-19 के साथ होने वाली श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा शुक्रवार को कर दी। यह श्रृंखला 2016 में बांग्लादेश में होने वाले अंडर-19 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित की गई है।
इस श्रृंखला के तहत आस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम दौरे पर आ रही इंग्लैंड टीम के साथ पर्थ के वाका मैदान पर एक दो-दिवसीय अभ्यास मैच और एक चार-दिवसीय मैच खेलेगी। साथ ही पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी खेली जाएगी। यह सभी मैच 25 मार्च से 22 अप्रैल के बीच आयोजित होने हैं।
इंग्लैंड से पहले आस्ट्रेलिया की टीम नौ से 13 फरवरी के बीच पपुआ न्यू गिनी के साथ भी अभ्यास मैच खेलेगी।