मार्सेले, 12 जून (आईएएनएस)। इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच रॉय हॉजसन ने कहा कि यूरोपियन फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के ग्रुप-बी में शनिवार देर रात रूस के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ होने से वह बुरी तरह निराश हैं।
वासीली बेरेजुत्सकी की ओर से इंजुरी टाइम में किए गए गोल के कारण रूसी टीम ने हॉजसन की टीम को बराबरी पर रोक दिया।
स्टेड वेलोड्रोम में शनिवार देर रात हुए मुकाबले में इंग्लैंड के लिए 73वें मिनट में एरिक डाएर ने गोल दागा और टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इंग्लैंड की टीम ने पूरे मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी थी।
निर्धारित समय खत्म होने के बाद 2 मिनट के इंजुरी टाइम में इंग्लैंड के लिए बाजी पलट गई। बेरेजुत्सकी के गोल ने रूस को प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया और यह मुकाबला ड्रॉ पर ही समाप्त हो गया।
हॉजसन ने यूएफा डाट काम से कहा, “मेरे भी खिलाड़ियों जैसे ही अहसास हैं। हम बेहद निराश हैं, महज यह कहना स्थिति को बहुत कम कर बताना है। हम जीत के काफी करीब थे और इसके योग्य भी थे, लेकिन इंजुरी टाइम हमारे लिए एक कड़वी गोली की तरह रहा। हालांकि, यह फुटबाल के खेल में होता रहता है।”
कोच ने कहा कि आगे बढ़ते हुए वह कई चीजों को दिमाग में रखना चाहेंगे और रूस की ओर से आखिरी मिनट में हुए गोल को ध्यान में रखेंगे।