हेर्टफोर्डशायर (इंग्लैंड), 9 जून (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को ‘शानदार’ टूर्नामेंट बताते हुए कहा कि इंग्लिश खिलाड़ियों को इसमें जरूर हिस्सा लेना चाहिए।
समाचार पत्र ‘दि टेलीग्राफ’ के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार गेल ने कहा, “इंग्लैंड के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। इनमें जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, इयान मोर्गन और जोए रूट आदि मैच जीताने वाले खिलाड़ी हैं।”
गेल के अनुसार, “दूसरे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से इन इंग्लिश खिलाड़ियों का ही और फायदा होगा। आप अभी भारतीय क्रिकेट पर गौर करें। वे सभी प्रारूप में सफल हो रहे हैं और इसका कारण आईपीएल है।”
बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल ने इंग्लैंड टीम से निष्कासित किए गए केविन पीटरसन का भी समर्थन किया और कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करने में माहिर हैं और उन्हें इंग्लैंड की ओर से खेलने का मौका जरूर मिलना चाहिए।
गेल के अनुसार पीटरसन अगर इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किए जाते हैं तो आस्ट्रलियाई खिलाड़ी निश्चित तौर पर आगामी एशेज श्रृंखला को देखते हुए ज्यादा खुश होंगे।
गेल ने कहा, “मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया एशेज में इग्लैंड की सबसे बड़े बल्लेबाज की गैरमौजूदगी से खुश होगा। आस्ट्रेलिया निश्चित तौर पर खिताब का प्रबल दावेदार है लेकिन पहले टेस्ट का नतीजा महत्वपूर्ण होगा।”
गेल के अनुसार इंग्लैंड अपने गृह मैदान पर बेहद मजबूत है लेकिन उसे और आक्रमक क्रिकेट खेलना होगा।