लंदन, 2 मई (आईएएनएस)। इंग्लैंड फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान रियो फर्दीनांद की पत्नी रेबेका का निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थीं।
रेबेका (34) ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। फर्दीनांद और रेबेका के तीन बच्चे हैं। दोनों ने 2009 में विवाह किया था।
क्वींस पार्क रेंजर्स के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले फर्दीनांद ने अपनी पत्नी का इलाज कर रहे रॉयल मार्सडेन अस्पताल का धन्यवाद किया है और लोगों ने कहा है कि वे उनकी निजता का सम्मान करें।