सिडनी, 23 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के एक संदिग्ध आतंकवादी की कमसिन दुल्हन को आतंकवाद-रोधी पुलिस ने हमले से जुड़े दस्तावेजों को रखने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
सिन्हुआ से मिली जानकारी के मुताबिक, न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) आतंकरोधी अधिकारियों ने किशोर उम्र की दुल्हन सामेह बेयाडा को गिरफ्तार कर लिया जो फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।
ऑस्ट्रेलिया में जनवरी के आखिरी दिनों में हुई आतंकवादी घटना में बेयाडा ने आतंकवादी की मदद की थी।
वहीं, 18 वर्षीय अलो-ब्रिडगेट नामोआ फिलहाल जमानत पर है। उनके खिलाफ एनएसडब्यल्यू क्राइम कमीशन ने 31 आरोप दायर किए हैं जिनमें ज्यादातर उसके पति से जुड़े मामले शामिल हैं।
आतंकरोधी उपायुक्त कैथरीन बन ने कहा कि आतंकवादी की पत्नी पर चाकू रखने और आतंकवादी हमले से जुड़े दस्तावेजों को रखने का आरोप है।
यह पूछे जाने पर कि किशोरी की गिरफ्तारी में इतनी देर क्यों लगी। कैथरीन ने बताया कि हम सबूतों की जांच कर रहे थे।