कैनबरा, 9 मई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने मुद्रण की गलती के साथ 50 डॉलर (आस्ट्रेलियाई डॉलर)मूल्य के 4.6 करोड़ नए बैंक नोटों का मुद्रण किया है। यह जानकारी गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ आस्ट्रेलिया (आरबीए) ने दी।
50 आस्ट्रेलियाई डॉलर मूल्य के नए बैंक नोट अक्टूबर 2018 में लाया गया जिसमें नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया ताकि जाली नोटों के चलन पर रोक लग सके, लेकिन पीले नोट में मुद्रण की गलती पाई गई है। नोट में रिस्पांसिबिलिटी का हिज्जो लगत है।
ऑनलाइन मीडिया न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, आरबीए ने कहा कि आगे के मुद्रण में गलती सुधारी जाएगी, लेकिन अभी देश में 4.6 करोड़ नए नोट चलन में हैं।