केनबरा, 20 जनवरी (आईएएनएस)। सिडनी, कनाडा और फ्रांस में हाल ही में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं के बाद मंगलवार को आस्ट्रेलियाई पुलिस ने आतंकवादी खतरे का स्तर बढ़ा दिया है।
आस्ट्रेलियाई पुलिस ने आतकंवादी खतरे की सीमा मध्यम से बढ़ा कर उच्च कर दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आस्ट्रेलिया द्वारा राष्ट्रीय खतरे का स्तर मध्यम से बढ़ा कर उच्च किए जाने से न्यू साउथ वेल्स, पश्चिमी आस्ट्रेलिया और क्वीन्सलैंड की पुलिस ने अपनी-अपनी आतंकवादी चेतावनियों का स्तर बढ़ा दिया है।
आस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस (एएफपी) ने हालांकि कहा है कि सिर्फ स्थानीय घटनाओं की वजह से ही आतंकवादी खतरे का स्तर नहीं बढ़ाया गया है, बल्कि पिछले साल अक्टूबर में कनाडा की संसद पर हमले हुए थे और जनवरी के प्रारंभ में फ्रांस में चार्ली एब्दो पत्रिका के कार्यालय पर हमला हुआ, जिसे देखते हुए आतंकवादी खतरे का स्तर बढ़ाया गया है।
मंगलवार को जारी बयान में एएफपी ने कहा, “खुफिया जानकारी और हमारे साझेदारों के साथ चर्चाओं के परिणाम स्वरूप पुलिस ने आतंकवादी खतरे के स्तर को बढ़ाया है, जो समाज के समक्ष मौजूद बड़े खतरे के लिहाज से उपयुक्त है।”
एएफपी ने कहा, “आस्ट्रेलिया में आतंकवादी खतरे के स्तर को सितंबर 2014 में बढ़ाकर उच्च करने के लिए जिम्मेदार कारक लगातर बने हुए हैं और सुरक्षा हालात अत्यधिक जटिल और चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। फ्रांस, कनाडा और आस्ट्रेलिया में हाल में घटी घटनाएं पुलिस व्यवस्था से जुड़े गंभीर जोखिम को स्पष्ट करती हैं। “
बयान में कहा गया है, “सितंबर 2014 में आतकंवादी खतरे के सामान्य स्तर को बढ़ाने के बाद सभी पुलिस क्षेत्राधिकारों में सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन रणनीति की गहन समीक्षा की गई और रक्षात्मक सुरक्षा नीति और रणनीति के लिए आवश्यक व्यवस्था की है। ये सभी लगातार सक्रिय समीक्षा के अधीन बने रहेंगे।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।