सिडनी, 20 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के प्रवासी मामलों के मंत्री पीटर डटन ने गुरुवार को घोषणा की कि मध्य पूर्व में आतंकवादियों के साथ शामिल होने जा रहे सात युवा आस्ट्रेलियाई जिहादियों को सिडनी हवाई अड्डे से पकड़ा गया है।
द आस्ट्रेलियन की रपट के अनुसार सिडनी हवाईअड्डे पर 12 अगस्त को पांच संदिग्ध उग्रवादियों को रोका गया था। उनमें से दो ने एक दिन बाद फिर देश से भागने की कोशिश की थी।
डटन ने कहा, “हम हवाईअड्डे पर उपस्थित लोगों को लेकर काफी चिंतित हैं। खासकर उन युवाओं के लिए जो विश्व भर में किसी कारण से यात्रा कर रहे हैं। जो कल जाकर उनके माता-पिता, समुदाय और आस्ट्रेलिया के लिए भी काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसमें कोई शक नहीं है।”
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा, “विदेशी लड़ाकों की आवाजाही बधित करने के लिए महत्वपूर्ण और सार्थक अभियान आस्ट्रेलियाई अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है।”
आस्ट्रेलियाई सरकार ने अनुमान लगाया है कि सीरिया और इराक में आतंकवादी संगठनों के साथ करीब 120 आस्ट्रेलियाई शामिल हैं।