कार्डिफ, 12 जुलाई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई टीम लॉर्ड्स में होने वाले एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच तक अपने स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के पूरी तरह फिट होने की उम्मीद कर रही है।
लॉर्ड्स टेस्ट गुरुवार से खेला जाएगा।
स्टार्क सोफिया गरडस में हुए पहले एशेज टेस्ट के दौरान पहले दिन दोपहर तक टखने में लगी चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे।
कार्डिफ टेस्ट के तीसरे दिन भी वह दर्द से परेशान नजर आए। इंग्लैंड के हाथों आस्ट्रेलिया पहला टेस्ट 169 रनों से हार गया था।
चोटिल होने के बावजूद स्टार्क ने कार्डिफ टेस्ट में आस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के अहम विकेट चटकाए। बल्लेबाजी करते हुए भी स्टार्क ने मिशेल जॉनसन के साथ अहम साझेदारी निभाई थी।
स्टार्क ने कार्डिफ टेस्ट में कुल सात विकेट हासिल किए।
टीम फीजियो एलेक्स काउंटूरिस ने कहा है कि स्टार्क की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है तथा टीम को भरोसा है कि वह लॉर्ड्स टेस्ट तक पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।