नॉटिघम, 8 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने टीम के वर्तमान कप्तान माइकल क्लार्क की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें एशेज श्रृंखला के बाद भी अपनी कप्तानी जारी रखनी चाहिए।
ट्रेंट ब्रिज मैदान पर मौजूदा एशेज श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया अपना वजूद बरकरार रखने के लिए जद्दोजहद कर रहा है।
आस्ट्रेलिया लगातार चौथी बार इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला हारने की कगार पर है। मौजूदा श्रृंखला में कप्तान क्लार्क अपनी खराब फार्म से जूझने के कारण काफी आलोचनाओं का शिकार भी हुए हैं। वहीं इग्लैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पस्त होती नजर आ रही है।
इतनी आलोचनाओं के बावजूद क्लार्क का समर्थन कर रहे बॉर्डर का कहना है कि क्लार्क जानते हैं कि वह क्या चाहते हैं, उन्हें दबाव में देखा जा रहा है लेकिन यह समझने वाली बात है कि उन पर यह दबाव उनकी और उनकी टीम की परिस्थितियों के कारण है।
बॉर्डर का मानना है कि वर्तमान टीम में अभी भी क्लार्क की भूमिका जरूरी है और उनके मौजूदा रिकार्ड उन्हें यह हक देते हैं। वह अच्छा खेलना चाहते हैं और वह अपने खेल में काफी मेहनत करते हैं। उन्हें अपनी शर्तो पर फैसला लेने का हक है।