कैनबरा, 31 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की सबसे लोकप्रिय बास्केटबाल खिलाड़ियों में से एक लॉरेन जैक्सन ने घुटने में चोट के कारण रियो ओलंपिक से बाहर हो जाने के बाद गुरुवार को अचानक अपने संन्यास की घोषणा कर दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 6 फीट 5 इंच लंबी 34 वर्षीय जैक्सन को आस्ट्रेलिया की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वह 2000, 2004, 2008 में तीन ओलम्पिक रजत पदक जीतने वाली टीम में थीं। 2012 के लंदन ओलम्पिक में उन्हें कांस्य पदक मिला था।
उन्होंने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, “मैं बास्केटबाल से अपने संन्यास का ऐलान करती हूं। खेल ने मुझे पूरे विश्व में नाम दिलाया और हमेशा बनी रहने वाली दोस्ती दी।”
उन्होंने कहा, “दो साल पहले चीन में मेरे घुटने में चोट लग गई थी। मैंने सोचा था कि मैं जल्दी वापसी करूंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।”
जैक्सन ने कहा कि रियो ना जाने का उन्हें मलाल रहेगा।
उन्होंने कहा, “मैं ओलंपिक नहीं खेल पाऊंगी। यह मेरे लिए बड़े दुख की बात है। मैं अपनी टीम का समर्थन करूंगी और मुझे पता है कि वह स्वर्ण पदक लेकर ही आएगी।”