केनबरा, 15 मई (आईएएनएस)। अमेरिका ने आस्ट्रेलिया में रह रहे अपने नागरिकों को संभावित आतंकवादी हमले की वजह से सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को जारी मीडिया रपटों से यह जानकारी प्राप्त हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस संदर्भ में आस्ट्रेलिया में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को सुरक्षा संदेश जारी किया है।
दूतावास द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “आस्ट्रेलिया की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मेलबर्न में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। अधिकारियों का कहना है गिरफ्तार व्यक्ति का इरादा आतंकवादी हमले को अंजाम देना था। अमेरिकी नागरिकों को सतर्कता बरतने और अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा गया है।”
गौरतलब है कि पिछले महीने एक संदिग्ध 17 वर्षीय किशोर को भी गिरफ्तार किया गया था। इस पर 10 मई को मातृ दिवस के मौके पर हमला करने की साजिश रचने के संदेह में आरोप तय किए गए हैं।
बयान के मुताबिक, उच्च सुरक्षा अलर्ट के दौरान अमेरिकी नागरिक अपने आसपास के वातावरण पर नजर बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।