रायपुर, 15 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज तथा हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल के लिए रायपुर पहुंची आस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को नवनिर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया।
मेहमान टीम यहां शनिवार को पहुंची थी। भारतीय टीम रविवार को पहुंचेगी।
आस्ट्रेलियाई टीम रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच स्टेडियम पहुंची और जमकर अभ्यास किया। 33 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हालांकि थोड़ा असहज दिखे।
खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान अपनी जर्सी उतार दी थी और सिर्फ निक्कर में अभ्यास करते देखे गए।
शनिवार को मेहमान टीम का रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर छत्तीसगढ़ सरकार और हॉकी इंडिया के अधिकारियों ने स्वागत किया था।
आस्ट्रेलिया को भारत के साथ 19 से 23 नवम्बर के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का एक मैच राजनंदगांव में खेला जाएगा और दो मैच 22 और 23 नवम्बर को रायपुर में होंगे।
इसी नवनिर्मित स्टेडियम में 27 नवम्बर से एचडब्ल्यूएल फाइनल खेला जाएगा, जिसमें भारत और आस्ट्रेलिया सहित दुनिया की शीष-8 टीमें हिस्सा लेंगी।
रायपुर में पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इससे पहले एचडब्ल्यूएल के पहले संस्करण का फाइनल नई दिल्ली में खेला गया था।