केनबरा, 17 अगस्त (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की संसद में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से संबंधित विधेयक पेश किया गया है।
‘एबीसी’ की रपट के अनुसार, विधेयक ेसत्तारूढ़ गठबंधन के सांसद वॉरेन एन्श ने पेश किया है। यह पहला मौका है जब आस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह के पक्ष में सत्तारूढ़ गठबंधन के किसी सांसद ने विधेयक पेश किया है। हालांकि इस बात की संभावना न के बराबर है कि इस पर अगले आम चुनाव से पहले संसद में मतदान हो सकेगा।
एन्श ने संसद में कहा, “इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य जटिल नहीं है। यह आस्ट्रेलिया में एक-दूसरे से प्रेम करने वाले समलैंगिकों को विवाह करने का वही अधिकार देने की वकालत करता है, जो अधिकार अभी महिला और पुरुष को हासिल है।”
उन्होंने कहा, “यह विधेयक आस्ट्रेलिया को जोड़ने के मकसद से बनाया गया है न कि विभाजित करने के लिए।”
आस्ट्रेलिया सरकार का आधिकारिक रुख यही है कि विवाह पुरुष और महिला के बीच होना चाहिए। आस्ट्रेलिया का विवाह कानून भी यही बात कहता है।
इससे पहले प्रधानमंत्री टोनी एबॉट कह चुके हैं कि आम चुनाव के बाद यह मुद्दा लोगों के बीच रखा जाएगा। इस पर जनमत संग्रह कराया जाएगा, लेकिन इसके नतीजे को मानने के लिए सरकार बाध्य नहीं होगी।