Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » आस्ट्रेलियाई नागरिकों को फांसी से बचाने की आखिरी क्षणों तक कोशिश

आस्ट्रेलियाई नागरिकों को फांसी से बचाने की आखिरी क्षणों तक कोशिश

केनबरा, 5 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशॉप ने इंडोनेशिया में फांसी की सजा पाए दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को बचाने की कोशिश गुरुवार को आखिरी क्षणों तक की।

ऑस्ट्रेलियाई नागरिक एंड्रयू चान (31) और मयूरन सुकुमारन (33) को वर्ष 2005 में 8.3 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी के लिए दोषी ठहराते हुए मृत्युदंड दिया गया है।

‘एबीसी’ की रपट के मुताबिक, बिशॉप ने दोनों आस्ट्रेलियाई नागरिकों को फांसी से बचाने के लिए आस्ट्रेलिया में कैद इंडोनेशिया के तीन अपराधियों को उनके देश भेजने का प्रस्ताव रखा। ये तीनों नशीले पदार्थो से जुड़े अपराध के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया की जेल में बंद हैं।

इंडोनेशिया ने हालांकि बिशॉप के इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया।

बिशॉप ने केनबरा स्थित संसद भवन के बाहर लोगों को संबोधित करते हुए एक बार फिर इंडोनेशिया से दोनों के प्रति दया दिखाने की अपील की।

उन्होंने कहा, “हमने इंडोनेशियाई के राष्ट्रपति से दया की अपील की है।”

इससे पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने कहा था कि फांसी की सजा से संबंधित प्रक्रिया का पालन करना उनकी संवैधानिक जिम्मेदारी है। हालांकि, इस सप्ताह फांसी नहीं दी जाएगी। लेकिन बुधवार को दोनों ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को फांसी देने की घोषणा की गई, जिसके बाद उन्हें बाली के केरोबोकान कारागार से मध्य जावा के नुसाकमबंगन द्वीप स्थित एकांत जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

आस्ट्रेलियाई नागरिकों को फांसी से बचाने की आखिरी क्षणों तक कोशिश Reviewed by on . केनबरा, 5 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशॉप ने इंडोनेशिया में फांसी की सजा पाए दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को बचाने की कोशिश गुरुवार को आखिरी केनबरा, 5 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशॉप ने इंडोनेशिया में फांसी की सजा पाए दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को बचाने की कोशिश गुरुवार को आखिरी Rating:
scroll to top