Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » आस्ट्रेलियाई तट पर मिला टॉवेलेट एमएच370 का हो सकता है

आस्ट्रेलियाई तट पर मिला टॉवेलेट एमएच370 का हो सकता है

केनबरा, 10 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर बह कर आए टॉवेलेट के पैकेट की जांच की जा रही है। इस टॉवेलेट के पैकेट पर मलेशिया एयरलाइंस का लोगो अंकित है।

टॉवेलेट एक डिस्पोजेबल छोटा कपड़ा है, जिसे साफ-सफाई के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

इसकी पुष्टि के लिए कि यह पैकेट लापता मलेशियाई विमान एमएच370 का है। इसकी जांच की जा रही है।

‘नीना न्यूज’ के मुताबिक, यह टॉवेलेट का यह पैकेट सर्वैटेस शहर के समुद्री तट पर घूमते हुए किंग्सले और विकी नाम के एक जोड़े को मिला।

इन्होंने तत्काल ही यह पैकेट पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मंगलवार को इसे केनबरा में ज्वाइंट एजेंसी कॉऑर्डिनेश्न सेंटर (जेएसीसी) को हस्तांतरित कर दिया।

जेएसीसी के मुताबिक, इसकी संभावना कम ही है कि यह टॉवेलेट एमएच370 विमान का है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह संभव है कि छोटे टॉवेलेट पैकेट बिना नष्ट हुए लंबी दूरी तय कर सकते हैं।

पश्चिमी आस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय के समुद्री विज्ञानी प्रोफेसर चेरीता पैटियारटचीके मुताबिक, “विमान का मलबा सर्वैटेस से एस्पेरैंस तक किसी भी समुद्री तट तक बह कर आ सकता है।”

एमएच370 विमान आठ मार्च 2014 को क्वालालंपुर से बीजिंग जाते वक्त लापता हो गया था। इस विमान में 239 लोग सवार थे।

विमान की तलाशी के लिए हिंद महासागर में तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक इस विमान और इसके यात्रियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

आस्ट्रेलियाई तट पर मिला टॉवेलेट एमएच370 का हो सकता है Reviewed by on . केनबरा, 10 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर बह कर आए टॉवेलेट के पैकेट की जांच की जा रही है। इस टॉवेलेट के पैकेट पर मलेशिया एयरलाइंस का लोगो अंकित ह केनबरा, 10 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर बह कर आए टॉवेलेट के पैकेट की जांच की जा रही है। इस टॉवेलेट के पैकेट पर मलेशिया एयरलाइंस का लोगो अंकित ह Rating:
scroll to top