दुबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान जॉर्ज बेले को भारत के खिलाफ रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर हुए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण एक मैच से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बेले पर मैच शुल्क का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है।
आस्ट्रेलियाई टीम के अन्य खिलाड़ियों पर मैच शुल्क का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने आस्ट्रेलियाई टीम द्वारा तय समय में एक ओवर कम गेंदबाजी करने के कारण बेले पर यह निलंबन लगाया।
बीते साल 14 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान भी आस्ट्रेलियाई टीम धीमी ओवर गति रखने की दोषी पाई गई थी। आईसीसी नियमों के अनुसार अगर कोई कप्तान 12 महीने के अंदर दो बार धीमी ओवर गति का दोषी पाया जाता है तो उस पर एक मैच का निलंबन लगाया जाता है।
ऐसे में बेले त्रिकोणीय श्रृंखला के तहत शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच में नहीं खेल सकेंगे।
दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पर भी भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा से उलझने के कारण मैच शुल्क का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
गौरतलब है कि वार्नर भारतीय पारी के 22वें ओवर में ओवरथ्रो पर रन लेने पर रोहित से उलझ पड़े।
बाद में मैदान पर मौजूद दोनों अंपायरों ने बीचबचाव किया। वार्नर ने इस मामले में अपनी गलती मान ली है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।