मेलबर्न, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अगले सप्ताह शुरू हो रहे वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के लिए बुधवार को खिलाड़ियों की वरीयता सूची जारी कर दी गई, जिसके अनुसार, अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और सर्बिया के नोवाक जोकोविक को क्रमश: महिला एवं पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है।
दोनों ही खिलाड़ी इस समय सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त भी हैं। जोकोविक यहां चार बार, जबकि सेरेना पांच बार विजेता रह चुकी हैं।
सेरेना हालांकि 2010 के बाद से आस्ट्रेलियन ओपन नहीं जीत सकी हैं और इस बार उनका मकसद चार साल के सूखे को खत्म करना रहेगा।
पुरुष एकल वर्ग में स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका को चौथी वरीयता मिली है। वावरिंका ने पिछले वर्ष चौंकाते हुए मेलबर्न पार्क में करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
पुरुष एकल वर्ग में पांचवें वरीय जापान के की निशिकोरी सर्वोच्च वरीय एशियाई खिलाड़ी हैं, जबकि महिला वर्ग में गत विजेता चीन की ली ना के संन्यास लेने के बाद कोई भी एशियाई महिला खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। चीन की ही शुआई पेंग को 21वीं वरीयता दी गई है, जो टूर्नामेंट में सर्वोच्च वरीय एशियाई खिलाड़ी हैं।
रूस की ग्लैमरस टेनिस स्टार मारिया शारापोवा और रोमानिया की सिमोना हालेप को क्रमश: दूसरी और तीसरी वरीयता मिली है। 20वीं वरीय समांथा स्टोसुर सर्वोच्च वरीय स्थानीय खिलाड़ी हैं।
पुरुष एकल वर्ग में चार बार के चैम्पियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडर की दूसरी जबकि 2009 के चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल को तीसरी वरीयता दी गई है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।