मेलबर्न, 23 जनवरी (आईएएनएस)। इटली के आंद्रेस सेपी ने 2015 आस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व के दूसरे वरीय खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हरा दिया।
सेपी ने शुक्रवार को हुए तीसरे दौर के मुकाबले में फेडरर को 6-4, 7-6(5), 4-6, 7-6(5) से हराकर अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
विश्व के 46वें वरीय खिलाड़ी सेपी चार बार के चैम्पियन फेडरर को हराकर चौथे दौर में जगह बना ली है।
फेडरर और सेपी के बीच अब तक 11 मैच हुए हैं, जिनमें से 10 में फेडरर की जीत हुई है।
इस हार के साथ फेडरर की मेलबर्न पार्क में लगातार 11वें साल सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना टूट गया।