मेलबर्न, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने सोमवार को अपना पुराना फॉर्म दिखाते हुए आस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वीनस ने रॉड लेवर अरेना में हुए चौथे दौर के मुकाबले में पोलैंड की एग्निएज्का रादवांस्का को तीन सेटों में 6-3, 2-6, 6-1 से मात दे दी।
उल्लेखनीय है कि 2010 के आखिरी ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के बाद वीनस किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहली बार प्रवेश कर सकी हैं।
18वीं वरीय वीनस ने छठी वरीय रादवांस्का के खिलाफ पहले सेट में संघर्ष की आहट दे दी और 51 मिनट में पहला सेट जीत बढ़त ले ली।
रादवांस्का ने हालांकि दूसरे सेट में वीनस को हरा स्कोर बराबर कर लिया और मैच को निर्णायक सेट में धकेल दिया।
वीनस ने तीसरे और निर्णायक सेट में अपना पूरा अनुभव झोंकते हुए जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता वीनस 2008 में विंबलडन खिताब जीतने के बाद कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सकी हैं और इस दौरान वह सिर्फ एक बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच सकी हैं।
वीनस ने हालांकि लगातार खेलना जारी रखा है।
वीनस ने उनके लगातार कोर्ट पर सक्रिय रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर मेरी प्रेरणा मेरी छोटी बहन सेरेना हैं। वह एक चैम्पियन खिलाड़ी हैं। उसने मुझे बहुत प्रेरित किया है। इसके बाद मेरे सबसे प्रेरणास्रोत मेरे प्रशंसक हैं, जिन्होंने मेरा हमेशा समर्थन किया है।”
क्वार्टर फाइनल में अब वीनस का मुकाबला हमवतन मैडिसन कीज से होगा।