मेलबर्न, 2 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल फाइनल मैच के दौरान बाधा डालने वाले प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि वे आस्ट्रेलिया में होने वाले अन्य बड़े अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के हवाले से बताया कि रविवार को मैच के दूसरे सेट के दौरान कोर्ट में दाखिल होने के बाद गिरफ्तार की गई महिला प्रदर्शनकारी कारोलिने मोरवित्जर ने टेनिस खिलाड़ियों -नोवाक जोकोविक, एंडी मरे- सहित दर्शकों से माफी मांगते हुए कहा कि वह आगे भी इस विरोध को जारी रखेंगी।
गौरतलब है कि मैच के दौरान दो प्रदर्शनकारी कोर्ट में आ गए, जबकि दर्शकदीर्घा में मौजूद छह अन्य प्रदर्शनकारियों ने एक बैनर लहराकर पपुआ न्यू गिनी में स्थित मैनस द्वीप आव्रजन कारावास क्रेंद का विरोध किया। इस क्रेंद्र को आस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा संचालित किया जाता है।
मौजूदा सुरक्षा अधिकारियों ने तत्काल इन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया और बाहर ले गए। इस व्यवधान के कारण खेल को पांच मिनट के लिए रोकना पड़ा।
प्रदर्शन करने वाले समूह ने रविवार को स्पेशल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस से कहा, “हम चाहते थे कि इसके माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का ध्यान खिंचे ताकि यह बताया जा सके कि मैनस द्वीप पर कितने खराब हालात है और किस तरह यहां कैदियों को प्रताड़ित किया जाता है।”