मेलबर्न, 22 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियन ओपन में शुक्रवार को मारिया शारापोवा, सेरेना विलियम्स, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने अपने अपने मुकाबले जीत कर अगले दौर में जगह बनाई।
वहीं भारत के लिए शुक्रवार का दिन मिला-जुला रहा। भारत के रोहन बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार फ्लोरिन मर्गिआ के साथ पुरुष युगल के अगले दौर में प्रवेश किया लेकिन भारत के ही महेश भूपति पुरुष युगल में अपना मुकाबला हार कर बाहर हो गए।
आस्ट्रेलियन ओपन में शुक्रवार को बारिश ने भी परेशान किया। बारिश के कारण मिश्रित युगल में मार्टिना हिंगिस और उनके जोड़ीदार भारत के लिएंडर पेस का मुकाबला रद्द कर दिया गया।
विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने तीसरे दौर में रूस की दारिया कासाट्किना को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। सेरेना ने दारिया को 44 मिनट चले मुकाबले में 6-1, 6-1 से हराया। चौथे दौर में सेरेना का सामना रूस की मार्गरीटा गैसपरयान से होग
वहीं विश्व की नंबर पांच महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा लॉरेन डेविस को हराकर अपने करियर की 600वीं जीत दर्ज की। शारापोवा ने डेविस को 6-1, 6-7(5), 6-0 से हराकर यह मुकाम हासिल किया। चौथे दौर में शारापोवा का सामना बेलिंडा बेंकिक से होगा।
पुरुष एकल मुकाबलों में, विश्व के पूर्व नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपनी 300वीं ग्रैंड स्लैम जीत दर्ज की। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने तीसरे दौर में ग्रिगोर दमित्रोव को हराकर यह मुकाम हासिल किया।
रॉड लेवर एरेना पर हुए मुकाबले में फेडरर ने दमित्रोव को 6-4, 3-6, 6-1, 6-4 से हराया।
रिकार्ड ग्रैंड स्लैम जीत के मामले में फेडरर से आगे दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा हैं, जिनके नाम 306 जीत दर्ज है। अगले दौर में फेडरर का मुकाबला डेविड गोफिन से होगा।
पुरुष एकल के एक और मुकाबले में, विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने चौथे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने तीसरे दौर में इटली के आंद्रेस सेप्पी को 6-1, 7- 5, 7-6 (6) से हराया। अगले दौर में जोकोविच का सामना गिल्स सिमोन से होगा।
जापान के केई निशिकोरी ने भी अपना मुकाबला जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। निशिकोरी ने विपक्षी गुलिरेमो गर्सिआ लोपज को 7-5, 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। पहला सेट जीतने के बाद निशिकोरी को दूसरे सेट में हार झेलनी पड़ी। निशिकोरी ने हालांकि तीसरे और चौथे सेट में वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया।
पुरुष एकल के एक और मुकाबले में डेविड गोफिन ने अपने करीबी मित्र डोमिनिक थीम को हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
पुरुष युगल में भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने रोमानिया के जोड़ीदार फ्लोरिन मर्गिआ के साथ पुरुष युगल के तीसरे दौर में जगह बना ली है। बोपन्ना-मर्गिआ की जोड़ी ने लुकास डुल्ही और जिरि वेसेले की जोड़ी को 58 मिनट चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात दी।
वहीं महेश भूपति और गिल्स मुलर की जोड़ी को ब्रायन भाइयों, बॉब-माईक ने 53 मिनट चले मुकाबले में 6-3, 6-2 से हराया।
वहीं मिश्रित युगल में भारत के लिएंडर पेस और उनकी स्विटजरलैंड की जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। दोनों का मुकाबला डोमिनिक इंग्लोट और अनेस्तेसिया पाव्ल्युचेंकोवा की जोड़ी से होना था।