मेलबर्न, 22 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व के पूर्व नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने खाते में 300 ग्रैंड स्लैम जीत दर्ज की है। उन्होंने शुक्रवार को आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में ग्रिगोर दमित्रोव को हराकर यह मुकाम हासिल किया।
रॉड लेवर एरेना पर हुए मुकाबले में फेडरर ने दमित्रोव को 6-4, 3-6, 6-1, 6-4 से हराया।
रिकार्ड जीत के मामले में फेडरर से आगे दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा हैं, जिनके नाम 306 जीत दर्ज है।
फेडरर ने मैच के बाद कहा, “यह काफी अच्छा था। जब मैंने पिछले साल 1000 टूअर जीत दर्ज की थी, वह मेरे लिए काफी बड़ी बात थी। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था, लेकिन यह जब होता है तो काफी अच्छा लगता है।”
फेडरर ने पहला सेट 48 मिनट में अपने नाम कर लिया था। दूसरे सेट में दमित्रोव ने वापसी की और सेट जीत कर फेडरर को परेशानी में डाल दिया।
फेडरर ने अपने अनुभव का शानदार फायदा उठाते हुए तीसरा सेट जीत लिया।
चौथे सेट में दमित्रोव ने फिर वापसी करने की कोशिश की, लेकिन फेडरर ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। फेडरर ने चौथा सेट जीत कर मैच भी अपने नाम किया।
अगले दौर में फेडरर का मुकाबला डेविड गोफिन से होगा।