मेलबर्न, 23 जनवरी (आईएएनएस)। तीसरे वरीय स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने शुक्रवार को आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में इजरायल के डूडी सेला को सीधे सेटों में मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
रॉड लेवर अरेना में हुए तीसरे दौर के मुकाबले में नडाल ने सेला को दो घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-0, 7-5 से मात दे दी।
2009 के चैम्पियन नडाल ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट 28 मिनट में, जबकि दूसरा सेट 29 मिनट में बिना एक भी गेम गंवाए जीत लिया।
तीसरे सेट में हालांकि सेला जैसे नींद से जागे और उन्होंने नडाल को अच्छी चुनौती दी। तीसरे सेट जीतने के लिए नडाल को एक घंटा सात मिनट तक पसीना बहाना पड़ा।
मैच के बाद नडाल ने कहा, “आज कोर्ट पर अपने प्रदर्शन और अपनी शारीरिक क्षमता पर मैं खुश हूं।”
बुधवार को टिम स्माइजेक के खिलाफ पांच सेटों तक संघर्ष करने वाले नडाल ने सेला के खिलाफ शुक्रवार को 18 में से सात ब्रेक प्वाइंट अपने नाम करने में सफल रहे।
नडाल ने कहा, “वास्तव में शुरुआती दो सेटों में अपने प्रदर्शन से मैं खुश हूं। लेकिन तीसरे सेट में काफी गलतियां कीं। किसी भी दिन खेल में ऊपर-नीचे होना सामान्य बात है।”
शुरुआती दोनों सेटों में 10 गैरवाजिब गलतियां करने वाले नडाल ने तीसरे सेट में ही 15 गैरवाजिब गलतियां कीं, हालांकि तीन एस और 19 विनर्स के बल पर वह यह सेट जीतने में सफल रहे।
नडाल अब प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से भिड़ेंगे।