मेलबर्न, 20 जनवरी (आईएएनएस)। शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविक और मौजूदा चैम्पियन स्विटजरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को पुरुष एकल वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
जोकोविक ने स्लोवेनिया के अल्जाज बेडेने को एक घंटे 49 मिनट में 6-3, 6-2, 6-4 से हराया जबकि वावरिंका ने तुर्की के मार्सेल इल्हान को 89 मिनट में 6-1, 6-4, 6-2 से मात दी।
विश्व की 116वीं वरीयता प्राप्त बेडने ने जोकोविक के 29 के मुकाबले 36 अनफोस्र्ड एरर किए। साथ ही जोकोविक ने 30 विनर्स लगाए।
जोकोविक ने बेडेने के खिलाफ पहले दो सेट क्रमश: 36 और 27 मिनट में जीते जबकि तीसरे सेट में उन्हें 46 मिनट संघर्ष करना पड़ा।
दूसरी ओर, वावरिंक ने पहला सेट केवल 20 मिनट में 6-1 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में इल्हान ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन 38 मिनट के मुकाबले में 4-6 के साथ उन्हें यह सेट भी गंवाना पड़ा।
स्टान ने आठ एस लगाए इल्हान के 16 के मुकाबले वावरिंका ने 34 विनर्स जड़े।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।