मेलबर्न, 23 जनवरी (आईएएनएस)। ली ना के संन्यास लेने के बाद चीन की शीर्ष महिला टेनिस स्टार पेंग शुआई ने शुक्रवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।
इसके साथ ही पेंग शुआई ने 2011 में किए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 21वीं वरीय पेंग शुआई ने शुक्रवार को रॉड लेवर अरेना में हुए तीसरे दौर के मुकाबले में कजाकिस्तान की यारोस्लाव श्वेडोवा को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से मात दी।
पेंग शुआई को हालांकि जीत के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ा और जीत हासिल करने में उन्हें दो घंटे तीन मिनट का समय लगा।
65 मिनट तक चले पहले सेट में शुआई पेंग ने 10वें गेम में लगातार पांच अंक हासिल कर सेट को 5-5 की बराबरी पर लाया।
पहले सेट के टाईब्रेकर गेम में शुआई एक समय 1-4 से पीछे चल रही थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए सेट अपने नाम कर लिया।
पहला सेट जीतने के बाद शुआई के लिए दूसरा सेट थोड़ा आसान रहा और उन्होंने सातवें गेम में श्वेडोवा की सर्विस तोड़ी।
शुआई अब प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता एवं दूसरी वरीय रूस की मारिया शारापोवा से भिड़ेंगी।