आसियान और तीन अन्य देशों (चीन, जापान और दक्षिण कोरिया) की बैठक को संबोधित करते हुए वांग ने कहा कि आसियान+3 देशों के सहयोग से महत्वपूर्ण विकास हुआ है और 230 से अधिक परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं। इसके साथ ही ‘चियांग माय इनिशिएटिव मल्टीलैटराइजेशन’ को क्रियान्वित किया जा रहा है।
वांग ने कहा कि पूर्वी एशिया सहयोग के अग्रणी मंच के रूप में आसियान+3 देशों के समक्ष आपस में सहयोग के ऐतिहासिक अवसर हैं। उन्हें अपने अगले विकास स्तर में तीनों समुदायों का निर्माण करने का प्रयास करना चाहिए।
आसियान समुदाय को सहयोग के क्रम में सभी देशों को 10 राष्ट्रों के इस संघ में विकास के अंतर को पाटने, गरीबी उन्मूलन और आजीविका में सुधार के लिए एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।
पूर्वी एशिया आर्थिक समुदाय पर देशों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे सहयोग के लिए वित्त एवं खाद्य के क्षेत्र में 10+3 की व्यवस्था और मौजूदा सहयोग का पूरा इस्तेमाल करना चाहिए।
वांग ने कहा कि जहां तक समान हित के लिए एशियाई समुदाय की बात है तो चीन अपने ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के साथ संबंधित देशों को अपनी विकास रणनीतियों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है, ताकि एशिया में एकीकरण को मजबूती मिल सके और पूरक एवं समान विकास को साधा जा सके।
वांग ने कहा कि चीन पूर्वी एशिया सहयोग का सक्रिय भागीदार और इसे बढ़ावा देने वाला रहा है। चीन ने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए छह सूत्री प्रस्ताव रखा है।