वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं तो सत्ता संभालने के पहले दिन से ही आव्रजन सुधार पर करम शुरू कर देंगी।
समाचार एजेंसी ईएफई की रपट के मुताबिक, हिलेरी ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका में आवश्यक कागजातों के बगैर रह रहे लाखों आव्रजकों को सामने लाने के लिए आव्रजन सुधार करेंगी।
हिलेरी ने यह बात सैन एंटोनियो में अमेरिकी हिस्पैनिक चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जेवियर पालोमारेज के साथ सवाल-जवाब के सत्र में कही। पालोमारेज ने बिना दस्तावेजों के रह रहे आव्रजकों के नियमन का समर्थन किया।
हिलेरी ने कहा कि 2016 में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर वह बीते नवंबर में अवैध आव्रजकों के मामले में राष्ट्रपति ओबामा द्वारा उठाए गए कदमों को आगे बढ़ाएंगी। इन कदमों में अमेरिका में आवश्यक कागजातों के बगैर रह रहे करीब एक करोड़ दस लाख विदेशियों को कानूनी मान्यता दिलाना भी शामिल है।
हिलेरी ने कहा कि छिप कर रह रहे लोगों को सामने लाने के लिए समग्र आव्रजन सुधार करना ‘हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अच्छा होगा।’